PM Modi thanks Rohit Sharma, Mithali Raj for contributing to PM-CARES Fund | वनइंडिया हिंदी

2020-04-02 536

Prime Minister Narendra Modi on Tuesday expressed gratitude towards the sports fraternity for their contribution to PM-CARES Fund. Several sports personalities like Sharad Kumar, Rohit Sharma, National Champion Esha Singh and Indian women's cricketer Mithali Raj had contributed their bit for the cause.


पीएम मोदी की अपील के बाद कई खेलों से जुड़े खिलाड़ियों ने पीएम केयर्स फंड में अपना सहयोग किया जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा, शूटर ईशा सिंह, पैरा हाई जंपर शरद कुमार और महिला क्रिकेटर मिताली राज भी शामिल हैं। इन सबने अपनी क्षमता के हिसाब से अपना-अपना सहयोग पीएम केयर्स फंड में किया। इसके बाद पीएम मोदी ने इन सबका धन्यवाद अदा किया।

#PrimeMinisterModi #RohitSharma #MithaliRaj